मुस्लिम विवाह अधिनियम 1937 के तहत क्या हिन्दुओं को भी चार पत्नी रखने का अधिकार मिलेगा?
आज काफी टाइम बाद कुछ लिख रही हूं, वैसे ब्लॉग का एड्रेस बदल दिया है क्युकी पहले वाला एड्रेस सभी सोशियल मीडिया साइट्स से ब्लॉक हो गया था या शायद कर दिया था, पता नहीं..। कुछ लोगो ने पूछा भी कि नया ब्लॉग नहीं लिखा, वो क्या है में अपने खाली समय में ब्लॉग लिखती हूं, ऐसा नहीं है कि में रुपए के लिए या मेरा ब्लॉग पूरी दुनिया पढ़े इसलिए लिखती हूं। ये ब्लॉग तो बस मेरी सोच है, एक गुस्सा है, एक डर है कहीं मन में जो में कभी कबार लिख कर निकाल देती हूं, कोशिश करूंगी की महीने में एक ब्लॉग जरूर लिखूं, जिसको पसंद आए पढ़े नहीं तो नहीं सही..बाकी में चाहती जरूर हूं की लोग सही चीज को, सही बात को जाने, चाहे ये ब्लॉग पढ़कर जाने या केसे भी उससे मुझे कोई मतलब नहीं। Bharat mata Presently जो चल रहा है उस पर लिखूंगी। बहुत ही खुश हूं में की उत्तर प्रदेश में लव जिहाद पर कानून बना है और काम भी जोरों शोरों से होरहा है ऐसे मामलों में। अब अन्य मजहब या धर्म में शादी करने से पहले प्रशासन को सूचित करना होगा और इस कानून कि सबसे बड़ी सुंदरता यह है कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन को पूरी तरह एक अपराध माना गया है। जो कि सही भी है ...