Secular या धर्मनिरपेक्ष या पंथनिरपेक्ष क्या है ?
नमस्कार दोस्तो, केसे है आप। टाइटल देख कर समझ ही गए होगे की में किस पर लिखूंगी, उससे पहले कह दू की कुछ लोग कहते है कि में हिन्दी में क्यों लिखती हूं जबकि इंग्लिश लिट्रेचर तो मेरा सब्जेक्ट है, वो इसलिए क्युकी हिन्दी मेरी पसन्द है और इंग्लिश तो बस जरूरत है आज के समय की। हिंदी को चुना लिखने के लिए क्युकी मुझे लगता है कि जो चीज हम हिंदी में कह सकते है, समझा सकते है वो बात इंग्लिश में नहीं है। इंग्लिश आज की जरूरत है क्युकी भारत में इंग्लिश को इतनी मान्यता प्राप्त है इसलिए। जरूरत और पसन्द को कभी एक नहीं समझना चाहिए, वैसे मुझे मारवाड़ी भाषा भी आती है पर शुरू से मेरे साथ हिन्दी बोलने वाले लोग ज्यादा है इसलिए हिंदी को चुना। और मैने इंग्लिश में लिख भी लिया तो यहां सिर्फ मुझे तो पढ़ना है नही, हर आयु के लोगो को समझ भी तो आना चाहिए। दोस्तो, आज का टॉपिक है सेक्युलर या धर्मनिरपेक्ष या पंथनिरपेक्ष(secular) जानते तो होंगे ही आप की ये शब्द हमारे भारत के सविधान की प्रस्तावना में लिखा है, वह प्रस्तावना जिसे कभी बदला नहीं जा सकता। अब बात ये है कि ये शब्द सविधान में कहा से आया, कुछ लोग कहते है कि हमारा ...