Sanatan dharm me puja path ka mahatva/Importance of worship in Sanatan Dharma
नमस्कार दोस्तो, आज में बताना चाहूंगी कि हमारे सनातन धर्म में, हम जो भगवान की पूजा-पाठ करते हे, मंत्रो का उच्चारण या भगवत गीता के श्लोकों को कंठस्थ करते है, कुछ हनुमान चालीसा का पाठ करते हे, तो ऐसा क्यों किया जाता है। यहां मैं हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन और कुछ मंत्रो के हिंदी अनुवाद करने की कोशिश करुंगी ताकि आपको सही से समझा सकू जो में कहना चाहती हू। दोस्तो, एक बार मान लेते हे की मैं किसी 9-10 साल के बच्चे से कहूं की चाय बनाओ, जाहिर सी बात हे छोटा बच्चा हे तो चाय बनानी नहीं आती होगी तो उसे मैं चाय बनाने की पूरी रेसिपी लिख कर दूंगी शुरू से एंड तक और कहूं की ये पढ़ो और फिर बनाओ चाय। बच्चा भी उस रेसिपी को रट लेगा कहे अनुसार लेकिन जब चाय बनाने लगा तो उसे तो पता ही नही चला की चीनी कोन सी हे और नमक कोनसा है, चाय पत्ती कैसी दिखती हे और दूध, दही और छाछ कैसे होते हैं, उस बच्चे ने तो चाय के नाम पर पता नही क्या बना कर रख दिया। Prachin Bharat ke nam ka itihas/ प्राचीन भारत के नाम का इतिहास अब दोस्तो आप सोच रहे होंगे की छोटे बच्चे को क्या पता होगा की चीनी कौनसी होती हे और नमक कोनसा, दोनो सफेद ही होते